नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस
बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय बालिका की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। सूचना पर जामसर थानाधिकारी रवि कुमार अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। थानाधिकारी के अनुसार मृतका के गले पर एक निशान है, अलावा इसके लिए शरीर पर किसी प्रकार का कोई चोट का निशान नहीं है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुख्ता रूप से यह नहीं बताया जा सकता कि बालिका की मौत कैसे हुई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई।
पुलिस की जांच जारी
जामसर थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है, और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।