एक किलो अवैध अफीम बरामदः तीन आरोपी गिरफ्तार, एक कार जब्त
राजस्थानी चिराग। नोखा वृत की देशनोक पुलिस ने रविवार रात को कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 01.036 किलो अवैध अफीम जब्त की है। उनके पास से अफीम बिक्री की राशि भी जब्त की है। अवैध मादक पदार्थ अफीम के परिवहन के प्रयुक्त प्रयोग में ली गई कार को भी जब्त किया है।
थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया कि रविवार रात्रि में उदयरामसर से एनएलसी बरसिहसर जाने वाली डामर रोड पर नाकाबंदी के दौरान देशनोक पुलिस जाप्ते ने एक कार में सवार पलाना के सोहनलाल जाट, नोजाराम जाट व बेरासर निवासी रामनिवास सारण के पास से 1.036 किलोग्राम अवैध अफीम मिली। जिसके बाद अफीम और कार को जब्त कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया