
भारत-पाक बॉर्डर के पास दुर्लभ पक्षी के शरीर पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने से हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
राजस्थानी चिराग। राजस्थान में एक अजीब सा पक्षी दिखना लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया. लेकिन जब उसके शरीर पर इलेंक्ट्रॉनिक डिवाइस दिखा तो लोग घबरा गए. यह मामला बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मूरटाला गाला गांव का है. जहां दुर्लभ प्रजापति की पक्षी मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. उसके शरीर पर इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिगं डिवाइस लगा था. ग्रामीणों द्वारा सदर थाना पुलिस और वन विभाग को पक्षी मिलने की जानकारी दी गई. सूचना पर सदर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम में मौके पर पहुंची.

फिलहाल संदिग्ध पक्षी को कब्जे में लेकर डिवाइस को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं अंतर्रराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाके में ऐसी गतिविधि होने के चलते सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. पक्षी के पड़ोसी देश पाकिस्तान से होने को लेकर भी जांच की जा रही है.
ग्रामीणों से पहली बार देखा ये विचित्र पक्षी
जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के मेवानियो ढाणी में महिलाएं सुबह पक्षियों को दाना डालने गईं थी. इस दौरान एक संदिग्ध पक्षी जिसके पांव में डिवाइस लटका हुआ था वह खेत की तार में अटक गया, जिससे पक्षी वहीं फस गया. दुर्लभ प्रजाति का पक्षी देखकर ग्रामीणों में कौतूहल मच गया, उन्होंने जब पक्षी को करीब से देखा तो उसके पांव में एक रिंग और एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा हुआ था. जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग की टीमों को सूचना दी. सदर थाना अधिकारी की टीम और वन विभाग की टीम ने पक्षी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पक्षियों को ट्रैक करने वाली मशीन की आशंका
वहीं संदिग्ध पक्षी मिलने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचना दी गई. सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध पक्षी के पाकिस्तान से होने के लिंक को लेकर भी जांच कर रही हैं. मामले को लेकर DFO सविता दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा हुआ दुर्लभ प्रजाति का पक्षी मिला है. जिसके बाद टीमों को मौके पर भेज कर उसे कब्जे में लिया गया.
Recent Posts
- डे-नाइट टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम,भारत 180 पर ऑलआउट, 94 रन की बढ़त बाकी
- प्रदेश के इस मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर दर्शन पर रहेगी रोक,मिनी स्कर्ट,नाइट सूट पर रोक
- नाबालिग ने स्वयं ही अपने गले पेट पर चाकू से किया वार, गंभीर हालत में पीबीएम में भर्ती
- एलपीजी सिलेंडरों का दुरूपयोग पाए जाने पर की कार्रवाई,34 सिलेंडर जब्त
इस तरह के दुर्लभ पक्षियों की प्रजातियां को लेकर कई संस्थाएं शोध कर रही हैं. ज्यादातर इस तरह के पक्षी बाहर से प्रजनन के लिए प्रवास पर आते हैं, उनको ट्रैक करने के लिए लगाए गए डिवाइस भी उनके शरीर में लगे होते हैं ऐसे में डिवाइस की जांच की जा रही है इसमें जो जानकारी निकलकर सामने आएगी उसे हिसाब से संस्था का लगवाने के बाद सुपुर्द करने की कार्रवाई की जाएगी.
