
राजस्थान में लोग 31 मार्च तक कर ले ये काम, अन्यथा पछताना पड़ेगा, बढ़ाई गई अभियान की अवधि
राजस्थानी चिराग। खाद्य सुरक्षा योजना में गिव अप अभियान की तारीख बढ़ा दी गई है। अब यह अभियान 31 मार्च तक जारी रहेगा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि सरकार लगातार वंचित वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। गोदारा ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत खाद्य सुरक्षा सूची में आने वाले सक्षम/अपात्र लाभार्थियों से स्वेच्छा से अपना नाम हटाने के लिए दिनांक 28 फरवरी तक गिव अप अभियान चलाया जा रहा था।
अब इसकी अवधि 31 मार्च तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जो अपात्र/सक्षम लोग एनएफएसए से किसी कारणवश अब तक अपना नाम हटवा नहीं पाए हैं, वे इस निर्णय का लाभ लेते हुए खाद्य सुरक्षा छोड़ें। ताकि उनके स्थान पर पात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा दी जा सके। गोदारा ने कहा कि अगर सक्षम /अपात्र व्यक्ति खाद्य सुरक्षा सूची से अपना नाम स्वत: नहीं हटवाते है तो उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


