
बीकानेर: बोलेरो की टक्कर से व्यक्ति की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के हिम्मटसर गांव के पास एनएच-20 पर एक बोलेरो गाड़ी की टक्कर से व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना 15 मार्च को हुई, जिसके बाद परिजनों ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
क्या है मामला?
गजसुखदेसर निवासी सोहनलाल ने नोखा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि बोलेरो चालक ने लापरवाही और तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए उनके भाई कन्हैयालाल को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
नोखा पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी गई है। पुलिस अब घटना की विस्तृत जांच और आरोपी वाहन चालक की पहचान व गिरफ्तारी की दिशा में काम कर रही है।