नशे के सौदागरों पर पुलिस का एक्शन, 3 करोड़ रुपए की डोडा के साथ तस्कर गिरफ्तार,नाबालिग डिटेन
बीकानेर। अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करोड़ों का माल पकड़ा है। यह कार्रवाई चुरू के रतनगढ़ पुलिस थाना टीम ने की है। पुलिस टीम ने मालासर टोल प्लाजा के पास से यह डोडा जब्त किया है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 3 करोड़ रूपए आंकी जा रही है। पुलिस ने रतनगढ़ से सरदारशहर जा रहे एक ट्रक को रोका। ट्रक में सवार दो व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया। जांच में पता चला कि ट्रक में खाद के कट्टों के नीचे 97 बोरों में डोडा पोस्त छिपाकर रखा गया था।
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर भीलवाड़ा के बिगोद निवासी भैरूलाल मीणा को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को डिटेन किया है। पूछताछ में सामने आया कि तस्कर चितौडग़ढ़ से यह डोडा पोस्त श्रीनगर ले जा रहे थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।