
शहर के एक दर्जन कैफे पर पुलिस का छापा, 6 संचालक गिरफ्तार,पढ़े खबर
राजस्थानी चिराग । शहर कोतवाली एवं पुरानी टोंक थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मंगलवार को शहर में एक दर्जन कैफे पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान अनियमितता पाई जाने पर छह कैफे के संचालकों को गिरफ्तार किया गया है।
कार्रवाई से शहर के कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया। कुछ कैफे संचालक तो मौका पाकर भाग गए। वहीं जो मिले, उनसे पुलिस ने पूछताछ की। कैफे संचालक पुलिस को पूछताछ में संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए।
बता दें कि गत दिनों से शहर में नियमों की अवहेलना कर अवैध रूप से कैफे संचालन करने की शिकायत पुलिस और प्रशासन को मिल रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए SP विकास सांगवान ने इन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कोतवाली थानाधिकारी भंवर लाल, पुरानी टोंक प्रभारी नेमीचन्द गोयल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विवेकानंद सर्किल, कचहरी गेट, सबीलशाह की चोकी, छावनी, रोडवेज डिपो, सिविल लाईन रोड़ आदि एक दर्जन जगहों पर चल रहे कैफे पर छापामार कार्रवाई की गई। कोतवाल भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि मौके पर नियम विरूद्व गतिविधियां पाई जाने पर 6 कैफे संचालकों को मौके से ही गिरफ्तार कर उन्हें SDM के सामने पेश किया। जहां से उन्हें पाबंद कर छोड़ दिया गया।


