पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में पुलिस की गाड़ी पलटी,आधा दर्जन चोटिल
राजस्थानी चिराग। बीते दिनों सीएम भजनलाल के काफिले में दुर्घटना के बाद अब फिर से वीआईपी के काफिले में दुर्घटना हेा जाने की खबर सामने आयी हे। घटना पाली की है। जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करने जा रही थीं। पाली जिले के मुंडारा गांव के लिए रवाना हुई थीं। रोहट और पाली के पणिहारी चौराहे पर भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया था। यहां से मुंडारा के लिए रवाना हुई थीं। इस दौरान बाली और कोट बालियान के बीच एस्कोर्ट करते हुए चल रही पुलिस की बोलेरो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। हादसे में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें बाली हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। 3 पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोटें आई है। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।