PM मोदी ने राजस्थान को दी ऐतिहासिक सौगात, बच्चों से भी मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के बाद आज राजस्थान को विकास की कई बड़ी सौगातें दीं। बीकानेर के नाल एयरबेस पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री ने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और शूरवीरों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित देशनोक स्टेशन सहित देशभर के 103 स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इनमें राजस्थान के 8 स्टेशन भी शामिल हैं।
देशनोक रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री ने बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फूलों से सजी इस नई ट्रेन सेवा के शुभारंभ के दौरान पीएम मोदी ने तिरंगा लिए खड़े बच्चों से मुलाकात की, उनसे बात की और ऑटोग्राफ भी दिए।





