
सूदखोरों से परेशान भाजपा नेता ने किया सुसाइड,पीएम को भी लिखा था पत्र
सूदखोरों से परेशान होकर भाजपा के नेता ने सुसाइड कर लिया। जिसको लेकर भाजपा नेता के परिजनों ने अब मामला दर्ज करवाया है। मामला भीलवाड़ा के आसींद थाना इलाके के मारवों का खेड़ा गांव की है। भाजपा नेता के परिजनों ने 14 जून को आसींद थाने में मुकदमा दज करवाया है।
उन्होंने सुसाइड करने से पहले पीएम मोदी के नाम ज्ञापन भी लिख कर एसडीएम को सौंपा था। इसमें गुहार लगाई थी कि सूदखोरों ने मुझसे अवैध वसूली की और मेरे स्टाम्प और खाली चेक हड़प लिए। मैं 50 लाख के बदले अब तक 3 करोड़ रुपए दे चुका हूं। इसके बावजूद मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वहीं भाजपा नेता ने मरने से पहले लेनदेन के सेठ लोग के नाम शीर्षक से सुसाइड नोट भी लिखा था। परिजनों ने सुसाइड नोट और पीएम को लिखे ज्ञापन के आधार पर मामला दर्ज करवाया है।
बता दे कि लादूलाल तेली भाजपा इकाई अध्यक्ष और ओबीसी अध्यक्ष के साथ कई पदों पर रह चुके हैं। उन्होंने 24 मई को प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक ज्ञापन लिखा था। इसी दिन शाम को उन्होंने जहर खा लिया, इसके बाद वे अस्पताल में भर्ती थे। 26 मई को आसींद थाना को कार्रवाई के आदेश दिए थे। 27 मई की रात अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।