
शहर में इस जगह पड़ोसी से झगड़ा करते वक्त आया हार्ट अटैक, टैक्सी चालक की मौत मामले में हुआ खुलासा
ईदगाह कॉलोनी में ढाई माह पहले वाहन पार्किंग को लेकर पड़ोसियों में हुए विवाद के बाद टैक्सी ड्राइवर की मौत ह्रदयाघात से हुई थी। उसके पोस्टमार्टम व फोरेंसिंक साइंस लैब की मिली रिपोर्ट में शरीर में एल्कोहल भी पाया गया, हालांकि मेडिकल बोर्ड ने उसकी मृत्यु का कारण हार्टअटैक माना है।
जानकारी के अनुसार ढाई माह पहले 28 मार्च को चौरसियावास ईदगाह कॉलोनी में वाहन पार्किंग को लेकर हुए पड़ोसियों में विवाद के बाद टैक्सी चालक साजन काठात की मौत का कारण हार्टअटैक से होना सामने आया है। प्रकरण में फोरेंसिक साइंस लैब की रिपोर्ट जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग को मिल गई। एफएसएल रिपोर्ट मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से गठित मेडिकल बोर्ड ने मौत का कारण हार्ट अटैक माना गया है। हालांकि एफएसएल में साजान काठात के शरीर में एल्कोहल की भी मौजूदगी पाई गई है। सभवत: झगड़े से पहले उसने शराब का सेवन किया था।