नए साल पर भजनलाल सरकार का बेरोजगारों को तोहफा, 72 हजार पदों पर निकलेगी भर्ती
जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बेरोजगारों को तोहफा दिया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड नए साल में करीब 72 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। बोर्ड ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। भर्तियों का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। कुछ भर्तियों का नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। अधिकतर भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया दिसंबर में शुरू हो जाएगी। इसमें सबसे अधिक पद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 52 हजार 453 हैं।
पद का नाम – पदों की संख्या – आवेदन की तिथि
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी – 52453 – 21 मार्च से 19 अप्रैल तक
कनिष्ठ तकनीकी सहायक संविदा – 2200 – 8 जनवरी से 6 फरवरी तक
लेखा सहायक संविदा – 400 – 8 जनवरी से 6 फरवरी तक
सर्वेयर – 30 – 18 दिसंबर से 16 जनवरी तक
खनि कार्यदेशक – 42 – 18 दिसंबर से 16 जनवरी तक
प्रहरी भर्ती -803 – 24 दिसंबर से 22 जनवरी तक
संविदा के 29 प्रकार के पद (चिकित्सा) – 10882 – 18 फरवरी से 19 मार्च तक
पशुधन सहायक – 2041 – 31 जनवरी से 1 मार्च तक
वाहन चालक – 2756 – 27 फरवरी से 28 मार्च तक
लाइब्रेरियन – 548 – 5 मार्च से 3 अप्रेल तक