180 मिनट में 21 जिलों में होगी बारिश, इन 6 जिलों में ओलावृष्टि का भी अलर्ट
जयपुर। नया पश्चिम विक्षोभ एक्टिव होने से राजस्थान में आज मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग का नया अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन घंटे में प्रदेश के 21 जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और मेघगर्जन के साथ बारिश का डबल अलर्ट जारी किया है। जयपुर शहर सहित आसपास के इलाकों में सुबह तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब आधे घंटे तक जारी रहा। बारिश के साथ चली सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई है। इसके अलावा अलवर, सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में सुबह के समय बारिश हुई। वहीं, कई जिलों में बादल छाए हुए है।
ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert Rajasthan): मौसम केंद्र जयपुर ने अगले 180 मिनट में प्रदेश के 6 जिलों में ओलावृष्टि और मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो जयपुर सहित सवाईमाधोपुर, करौली, सीकर, भरतपुर और दौसा जिले में बारिश की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। प्रदेश के 15 जिलों में 180 मिनट के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने जैसलमेर, बीकानेर, बूंदी, अलवर, नागौर, अजमेर, गंगानगर हनुमानगढ़, टोंक, बारां, कोटा, झुंझुनूं, भीलवाड़ा, झालावाड़ और धौलपुर जिले में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है।





