आईएमडी ने दे दी घने कोहरे और तेज सर्दी की चेतावनी, जानें लेटेस्ट वेदर न्यूज
जयपुर। राज्य में सर्दी जोर पकड़ रही है। रात के पारे में लगातार गिरावट हो रही है। बुधवार को 12 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री और इससे कम दर्ज किया गया। इसी बीच मौसम विभाग ने भी राजस्थान के कई जिलों में घने कोहरे और तेज ठंड पड़ने की संभावना जता दी है। ये पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर है जो मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण राजस्थान में भी मौसम अचानक बदल गया है। इसके अलावा कई जिलों में वायु गुणवत्ता भी खराब है। जिसके चलते कई स्कूलों में छुट्टी भी घोषित कर दी है।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन फिलहाल किसी जिले में कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन कुछ दिनों में घने कोहरे और तेज सर्दी पड़ने की संभावना जताई है।