
राजस्थान के 8 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी, सिर्फ 90 मिनट में होगी बारिश
राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल गया है। आज शनिवार 3 मई के लिए मौसम विभाग ने नई चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 8 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट व 5 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा जिले और आस-पास के क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सिर्फ 90 मिनट में यहां हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली तेज अंधड़ आने की संभावना है। इस दौरान अपेक्षित हवा की गति 40-60 KMPH रहने की संभावना है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजस्थान के छह जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें जोधपुर, पाली, अजमेर, सवाईमाधोपुर, धौलपुर जिले और आस-पास के क्षेत्र में कहीं पर तेज सतही हवा के साथ मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 30-40 KMPH की तेज गति से हवा चलेगी। मौसम विभाग ने जनता को संभलकर रहने की सलाह भी जारी की है।