
2 से 6 जुलाई के बीच राजस्थान में फिर सक्रिय होगा मानसून, बढ़ेगी भारी बारिश की संभावना
राज्य में गर्मी से राहत की उम्मीद कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार राजस्थान में आगामी 2 जुलाई से एक बार फिर मानसून सक्रिय होने जा रहा है। इससे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की यह सक्रियता खासतौर पर पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर अधिक प्रभाव डालेगी। जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों में 2 से 6 जुलाई के बीच कहीं-कहीं भारी तो कहीं अति भारी वर्षा हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर जैसे जिलों में भी कुछ स्थानों पर बादल मेहरबान हो सकते हैं।