पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान में बढ़ेगी सर्दी, इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी
जयपुर। जयपुर सहित प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड से आमजन जीवन प्रभावित नजर आ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आगामी दिनों में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इनके असर से बादल छाए रहने और मावठ गिरने के आसार हैं। इस दौरान कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका है। इससे सर्दी का असर और तेज होगा।
3 दिन इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने तीन दिन कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
23 दिसंबर : अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, चूरू और हनुमानगढ़ में बारिश होने की संभावना है।
24 दिसंबर: बारां और बांसवाड़ा में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
25 दिसंबर: झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली, राजसमंद, जालौर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है।