
बीकानेर: भैरूजी मंदिर के पास बाइक की टक्कर से युवक की मौत
बीकानेर। भैरूजी मंदिर के पास दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में हदां पुलिस थाने में गिराजसर निवासी मूलाराम ने मांगीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना भैरूजी मंदिर के पास सियाणा में 15 मार्च की शाम की हे। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी अपनी बाइक को लापरवाही से चला रहा था। इसी दौरान आगे चल रही उसके भतीजे की बाइक को आरोपी ने टक्कर मार दी। जिससे उसके भतीजा घायल हो गया और इलाज के दौरान 20 मार्च को पीबीएम में मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



