
पेड़ से टकराई हाई स्पीड कार के उड़े परखच्चे, 1 की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर घायल
कोटा के बूढ़ादीत क्षेत्र के सनीजा बावड़ी गांव के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दरअसल स्टेट हाईवे-70 पर चलती कार असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि एक कार कोटा की ओर तेज स्पीड़ से जा रही थी तभी स्टेट हाईवे-70 पर सनीजा बावड़ी के पास पहुंचते ही ड्राइवर संतुलन खो गया और कार सड़क किनारे एक पेड़ से भिड़ गई। जोरदार टक्कर के बाद कार के भी परखच्चे उड़ गए। कार में कुल चार लोग सवार थे जो MP के श्योपुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।


