सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, तीन माह पूर्व हुई थी शादी
एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवविवाहित युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। महज तीन माह पहले शादी के बंधन में बंधे युवक की असमय मौत से घर में मातम छा गया है। गमगीन माहौल के बीच परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पत्नी सदमे में बेसुध है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के भूदोली बाइपास पर शनिवार रात बाइक सवार युवक की एक वाहन से भिड़ंत हो गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल राजकीय कपिल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बावता की ढाणी छापन निवासी सुभाष गुर्जर के रूप में हुई। हादसा नीमकाथाना में हुआ।





