रोडवेज बस बनी आग का गोला, 47 यात्री थे सवार
जयपुर से खाटूश्यामजी जा रही एक रोडवेज बस में सीकर जिले के बॉर्डर के पास सरगोठ में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की भनक लगते ही बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने बस को साइड में रोककर सवारियों को सकुशल बाहर निकाल लिया। बस में 47 यात्री सवार थे। बस परिचालक गिरधारी लाल यादव ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री खाटूश्यामजी जा रहे थे। सीकर बॉर्डर सरगोठ से कुछ मीटर पहले बस के इंजिन में धुआं महसूस हुआ। इस पर उसने तुरन्त ही ड्राईवर को जानकारी दी और सवारियों को सही सलामत बिना भय के उतारने की सलाह दी। इस पर बॉर्डर पर बस को एक साइड में रोक कर एक-एक सवारियों को बाहर निकाल कर कुछ आगे होटलो में बैठने को कहा गया। इस पर यात्रियों ने तुरन्त सामान बाहर निकाल कर कुछ दूरी पर चले गए इतने में बस में आग की लपटें जोर पकडने लगी।





