
बीकानेर में इस जगह देर रात पिस्टल दिखा कर लूट
बीकानेर।मुक्ताप्रसाद नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपए की लूट की घटना सामने आई है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में लगी है। पुलिस की मानें,तो आरोपियों की पहचान कर ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा बस्ती निवासी क्रिप्टो करेंसी का काम करता है। गुरुवार रात करीब पौने दस बजे वह किसी को पेमेंट देने जा रहा था। इस दरयान दो युवकों ने उसे पिस्टल दिखाकर रोक लिया और रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए। शेखावत ने बताया कि वारदात का पता चलने पर पुलिस ने नाकाबंदी करा दी। मौकास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। वारदात के बाद से आरोपी फरार हैं।



