निगम की घोर लापरवाही, खुली सीवर में गिरा वाहन चालक, देखे वीडियों
बीकानेर। बीकानेर शहर में अगर देखा जाये तो जगह जगह सीवर खुली पड़ी है जहां आये दिन हादसे होते है लेकिन निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है । ऐसा ही एक मामला शास्त्री नगर गेट नं. 1 के सामने सीवरेज चैम्बर के पास मुख्य सडक़ पर स्थित जमीन धसने से लगभग 30 फुट गहरा गड्डा व लगभग 6 फुट चौडा हो रखा है। पिछले 6 माह से यह गड्डा हो रखा है पूर्व में दो बार राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवायी गयी थी। लेकिन इस समस्या का समाधान नही हुआ दो बार सुपरवाईजर एवं जेईएन को भी उक्त खतरनाक गड्डे की स्थिती का भौतिक निरीक्षण किया गया परन्तु आज तक उस पर कोई कार्यवाही नही हुई है और इसका नतीजा ये हुआ कि एक वाहन चालक अपनी बाइक सहित इसमें गिर गया जिससे उसके कई जगह चोटे आई ये तो उसकी किस्मत अच्छी थी कि बच गया। अन्यथा निगम की लापरवाही से कोई अपने घर के चिराग को खो देता। आमजनता ने किसी तरह से उस बाइक सवार को बाहर निकाला। क्या प्रशासन किसी हादसे का इंतजार कर रहा है। आखिर इतनी शिकायत होने के बाद भी इस चैंबर को बंद क्यों नहीं करवाया जा रहा है। रात के अंधेरे में गड्डा दिखाई नही देता कई बार इसमे गाय, भैस व अन्य जानवर व मोटरसाईकिल व अन्य वाहन अगर कोई भी गिरता है तो तुरंत मृत्यु हो जायेगी जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी। नगर निगम का यह नैतिक दायित्व है कि वह ऐसी दुर्घटना होने से पूर्व उसका समाधान करें अन्यथा क्षेत्रवासी उग्र प्रदर्शन करेंगें। जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।
बीकानेर: इस रेलवे फाटक के ऊपर से बनेगा ओवरब्रिज, यातायात डायवर्जन
बीकानेर: इस रेलवे फाटक के ऊपर से बनेगा ओवरब्रिज, यातायात डायवर्जन बीकानेर। नोखा के नवली गेट रेलवे फाटक के ऊपर से ओवरब्रिज कार्य के अब शुरू किया जा रहा है।…