
बीकानेर कोर्ट परिसर में हुआ हंगामा, वकील और पुलिसकर्मियों के बीच हुई मारपीट
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। बीकानेर कोर्ट परिसर में वकील और पुलिस आमने-सामने हो गए। पार्किंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट करने तक का आरोप लगा रहे है।
घटना शुक्रवार दोपहर 3 बजे की है। इस घटना के बाद वकीलों ने नारेबाजी शुरू कर दी। मामला बढ़ता देख पुलिस अधिकारी कोर्ट पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच समझाइश शुरू की।
पार्किंग की बात को लेकर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि एक पूरा विवाद पार्किंग को लेकर हुआ है। एक वकील अपनी गाड़ी पार्क कर रहा था। इस दौरान वहां खड़े पुलिसकर्मी ने टोक दिया। इससे नाराज होकर दोनों के बीच बोलचाल हो गई। बात इतनी बिगड़ी कि मारपीट शुरू हो गई। बाद में बड़ी संख्या में वकीलों के मौके पर पहुंचने से विवाद बढ़ गया। पुलिसकर्मी को लेकर पार्किंग में गए। एक हेड कॉन्स्टेबल के व्यवहार से वकीलों में काफी नाराजगी दिखाई दी। दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे है।
इधर, वकीलों से समझाइश के लिए पुलिस अधिकारियों की ओर से समझाइश की जा रही है। लेकिन वकीलों की मांग हैं कि हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित किया जाए और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।


