सरकारी स्कूल का छज्जा गिरा, बच्ची की मौत, दो बच्चियां स्कूल के पास बकरियां चरा रही थी
सरकारी स्कूल का छज्जा गिरने से बच्ची की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची घायल हो गई। स्कूल की बिल्डिंग के जर्जर होने के कारण इसका निर्माण चल रहा था। दोनों बच्चियां स्कूल के पास बकरियां चला रही थीं। इसी दौरान छज्जा गिर गया। मलबे में दोनों बच्चियां दब गईं। मामला आदिवासी बहुल क्षेत्र कोटड़ा में पाथर पाड़ी गांव का है। इधर, बूंदी के एक प्राइवेट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान फॉल्स सीलिंग गिरने से 5 स्टूडेंट घायल हो गए। घायलों को स्कूल प्रशासन जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। उदयपुर में बच्ची की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन पर घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया है, जिसकी वजह से निर्माणाधीन छज्जा गिरा। सूचना पर कोटड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उदयपुर शिक्षा विभाग के एडीपीसी ननिहाल सिंह ने बताया कि पीएमश्री स्कूल के भवन का निर्माण हो रहा है। सुबह निर्माणाधीन स्कूल भवन के पास दो बच्चियां बकरियां चरा रही थी। इसी दौरान छज्जा गिरा। इसमें एक बच्ची उसके नीचे दब गई जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हुई है। उन्होंने बताया कि यहां स्कूल संचालित नहीं हो रहा है। इसके पास अन्य भवन में स्कूल संचालित होता है, जहां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम चल रहा था।b





