
खेत में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, कुत्तों ने नोचा, नहीं हुई पहचान
हनुमानगढ़ जिले के टाउन थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव 13 एचएमएच में एक खेत से अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। शव को आवारा कुत्तों ने कई स्थानों से नोच डाला था, जिससे उसका चेहरा और शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। मृतक के पास मिले दो बैगों और कपड़ों को देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवक स्थानीय नहीं, बल्कि बाहर से आया हुआ हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे खेत में काम करने गए एक मजदूर ने कुत्तों के झुंड को देखा। साथ ही कुछ कपड़े हवा में उड़ते नजर आए, जिससे उसे संदेह हुआ। जब वह पास पहुंचा तो देखा कि कुत्ते किसी शव को नोच रहे थे और मृतक के कपड़े फटे हुए थे। यह दृश्य देख मजदूर घबरा गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।