
बीकानेर: अवैध तार का कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों पर फेंके पत्थर,राजकार्य में बाधा के आरोप
बीकानेर। अवैध तार का कनेक्शन काटने गए बीकेईएसएल के कर्मचारियों पर पत्थर फेंकने और मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में कनिष्ठ अभियंता अजित कुमार ने पूनमचंद,जयप्रकाश,महेश व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना स्वराज नगर करमीसर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि अवैध तार से कनेक्शन किया गया। जिस पर प्रार्थी स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचा और तार का कनेक्शन काटने गए तो आरोपी ने प्रार्थी व उसके स्टॉप पर पत्थर फेंके और जाने से मारने की धमकी दी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



