ब्लैकमेलिंग से परेशान 12वीं की स्टूडेंट ने किया सुसाइड, देर रात घर में घुस गया था युवक
बाड़मेर में ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर 12वीं क्लास की स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। युवक रात को नाबालिग के घर में भी घुस गया था। नाबालिग की भाभी ने युवक को देखा तो वह घर से भागने लगा। नाबालिग के परिजनों ने युवक का पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। सोमवार सुबह 10 बजे नाबालिग परिवार को टांके में मिली। परिजनों ने रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है। मामला सदर थाना इलाके का है। एएसपी जसाराम बोस ने कहा- परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी युवक नाबालिग बेटी को लगातार परेशान कर रहा था। वह 12वीं क्लास की स्टूडेंट थी। रविवार देर रात युवक घर में घुस गया था। इस दौरान घर में नाबालिग के पिता, मां और उसकी भाभी मौजूद थे। भाई गांव से बाहर गया हुआ था। कोई आवाज होने पर भाभी बाहर आई तो उसे युवक नजर आया। इस पर युवक वहां से भाग निकला। परिजनों ने बताया कि नाबालिग बेटी ने पहले भी युवक के जबरदस्ती करने और ब्लैकमेलिंग करने की बात बताई थी।





