बीकानेर की सड़को पर अब नहीं दोड़ेगी इतने पुरानी गाड़िया, कलेक्टर ने परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन को दिए निर्देश
बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि वैधता अवधि पार कर चुके वाहन सड़क पर ना चले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ऐसे वाहनों की जांच के लिए परिवहन और पुलिस को संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला पर्यावरण समिति की बुधवार को आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि ऐसे कई पुराने ऑटो तथा अन्य वाहन सड़कों पर दिखते हैं जिनकी फिटनेस वैधता अवधि पार हो चुकी है, दोनों विभाग संयुक्त कार्यवाही कर इन वाहनों को सड़कों से हटवाना सुनिश्चित करें। पुराने कंडम हो चुके वाहन सार्वजनिक स्थानों पर ना मिले।
वृष्णि ने सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम के लिए निगम और प्रदूषण संयुक्त कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि शहरी क्षेत्र में कुछ वार्ड तथा चयनित गांवों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम के लिए जागरुकता गतिविधियां आयोजित करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए मोटर वाहन अधिनियम और प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्रवाई हो। साइलेंट जोन का चिन्हीकरण किया जाए।
जिला कलेक्टर ने अवैध आरा मशीन की धरपकड़ आदि के संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए कहा कि एक भी अवैध आरा मशीन ना चले इसके लिए सख्त मॉनिटरिंग की जाए। मुखबिर सूचना तंत्र को मजबूत करें। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बायोमेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण तथा डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट प्लान के क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ डॉ एस शरथ बाबू ने गत बैठक के एजेंडा में हुई प्रगति की जानकारी दी। इस दौरान सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।