
झोलाछाप की लापहरवाही ने ली पति की जान, पत्नी ने करवाया मुकदमा
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। बिना किसी लाईसेंस के लोगों का ईलाज करने के दौरान एक व्यक्ति की मौत होने पर एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
कोलायत थाना क्षेत्र के गांव झझु निवासी नैनू देवी ने कोलायत थाना में लिखित परिवाद दिया की आरोपी मुश्ताक अली पुत्र इब्राहीम गांव में बिना किसी वैध लाईसेंस के गांव में लोगों का ईलाज करता है। आरोपी ने परिवादिया के पति का गलत उपचार किया जिससे परिवादिया के पति की मौत हो गई।
पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच कोलायत थानाधिकारी एसआई लखवीर सिंह स्वंय कर रहे हैं।


