
युवक ने अचानक अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ थाना इलाके में क्षेत्र में एक 30 वर्षीय युवक ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव रिड़ी निवासी 30 वर्षीय मोहनराम पुत्र लक्ष्मणराम मेघवाल ने शनिवार दोपहर अपने घर में ही फांसी का फंदा लगा लिया। युवक का भाई रामरतन सहित परिजन उसे उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हैड कांस्टेबल भगवानाराम सहित कांस्टेबल राकेश उपजिला अस्पताल पहुंचे है। मृतक के शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया है व परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।