बीकानेर: रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, कैंपर से मारी टक्कर-पिस्टल लहराकर दी धमकी
खाजूवाला। थाना क्षेत्र में रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित तेजाराम पुत्र पतराम नायक निवासी चक 14 डीकेडी ने पुलिस थाना खाजूवाला में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से उसके परिवार की लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते पहले भी उसके पुत्र संदीप को कुचलकर मारने की नीयत से पीछा किया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार, 25 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे तेजाराम का पुत्र संदीप अपने चाचा बृजलाल और चचेरे भाई धर्मपाल के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने कैंपर गाड़ी से पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सड़क किनारे गिर पड़े। पीड़ित के अनुसार आरोपियों के हाथों में लाठियां थी जबकि एक आरोपी के पास पिस्टल थी, जिसे उसने हवा में लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दीं और मोटरसाइकिलों को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
हमले के बाद आरोपी दोबारा गाड़ी घुमाकर तेज गति से आए। जान का खतरा देखकर पीड़ित परिवार ने मोटरसाइकिल छोड़कर पास के एक मकान में घुसकर अपनी जान बचाई। इसके बावजूद आरोपी पीछा करते रहे और लगातार जान से मारने की धमकियां देते रहे। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर जगदीश, रामचंद्र, सुनील, आसाराम, विनोद पुत्र सोमीराम, देवी लाल, भंवरलाल, सोमीराम, गोविंद, सोनू, रविंद्र विश्नोई, विनोद पुत्र चौखाराम, चुनीलाल और गौरव सहित कई आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच वृत्ताधिकारी खाजूवाला अमरजीत चावला द्वारा की जा रही है।




