
कुछ देर में हो सकती है बीकानेर सहित इन जिलों में बारिश
राजस्थानी चिराग। मौसम विभाग ने बीकानेर सहित आसपास के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है। इससे एक बार फिर ठंड बढऩे की संभावना है।
विभाग की यह तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि कुछ ही देर में बीकानेर सहित गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।


