
बीकानेर से आज नहीं चलेगी ये ट्रेन, ये है वजह
बीकानेर। तकनीकी कारणों से हिसार-बीकानेर-गाढ़वा ला और बीकानेर-चूरू ट्रेन शनिवार को रद्द रहेगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के सीनियर डीसीएम भूपेश यादव ने बताया कि तकनीकी कारणों से गाड़ी संख्या 14898 हिसार-बीकानेर-गाढ़वा ला और गाड़ी संख्या 74831 बीकानेर-चूरू 22 मार्च को रद्द रहेगी। ये दोनों गाड़ियां रद्द होने से डेली अप-डाउन करने वालों को परेशानियांे का सामना करना पड़ेगा।



