
जिनके भरोसे सुरक्षा उन्हीं के पास मिला प्रतिबंधित सामान
बीकानेर। होमगार्ड के जवान के जेब में सिम कार्ड मिलने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में केन्द्रीय कारागृह के प्रहरी राकेश कुमार ने अरबन होमगार्ड जेठाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 13 फरवरी की दोपहर को 2 बजे के आसपास केन्द्रीय कारागृह की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि होमगार्ड के जवान की पारी बदलते समय तलाशी के दौरान वर्दी की जेब में छुपाकर सिम कार्ड ले जा रहा था। जिसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


