
वृद्ध महिला व उसके परिवार के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। वृद्ध महिला व उसके परिवार के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई छत्तरगढ़ पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार हनुमान भाट उर्फ हड़माराम पुत्र दुलाराम जाति भाट निवासी वार्ड नम्बर 11 छतरगढ, रतनाराम पुत्र दुलाराम जाति भाट उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 11 छतरगढ, पप्पुराम पुत्र राहूराम जाति भाट उम्र 25 वर्ष निवासी चक 01 डीओएल पुलिस थाना छतरगढ को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है। आरोपी वृद्ध महिला व उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने के बाद फरार हो गए थे, जिनको बाद तलाश कर गिरफ्तार किया गया।
Recent Posts
- बीकानेर के इन क्षेत्रों में खुलेंगे चार नए प्राथमिक विद्यालय, देखे खबर
- गाय को बचाते समय अनियंत्रित होकर पलटी कार,दो घायल


