बीकानेर: पत्नी से अवैध संबंध के चलते दो दोस्तों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट, दिया दुर्घटना का रूप
बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना पुलिस टीम बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या कर दुर्घटना का रूप देने की कोशिश करने के मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भजनलाल के अनुसार पकड़े गये आरोपी 11 डीकेडी निवासी 30 वर्षीय नरेन्द्र कुमार कुम्हार व 15 एलकेडी निवासी 20 वर्षीय प्रदीप विश्नोई है। जिन्होंने सुल्तानाराम की हत्या कर उसे सड़क दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया। पकडऩे वाली टीम में हैड कानि रामस्वरूप,कानि पारस,सुनील विश्नोई शामिल रहे। जिन्हें सीसीटीवी फुटेज,कॉल रिकॉर्डिंग,मुखबिर की इतला व मृतक के परिजनों के शक के आधार पर गिरफ्तार किया है।
अपने दोस्त के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश
पुलिस ने बताया कि नरेन्द्र व प्रदीप बचपन के दोस्त है। नरेन्द्र ने प्रदीप के साथ मिलकर ही सुल्तानाराम के हत्या की साजिश रची। 23 नवम्बर को आरोपियों ने मृतक सुल्तानाराम की हत्या कर इसे सड़क दुर्घटना का रूप देने की साजिश रचते हुए नरेन्द्र रावला से एक कार की पुरानी हैड लाईट लेकर आया। आरोपी प्रदीप जो पहले मृतक के साथ चाय की दुकान करता था। मृतक को साथ लेकर दोनों अपने अपने मोटरसाइकिल पर घटना स्थल पर लेकर आएं। जहां मृतक को दोनों ने शराब पिलाई तथा लोहे की रॉडसे चोट मारकर हत्या कर दी। घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिये मौका पर कार की पुरानी हैड लाईट रख दी और मृतक की मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गये।
मृतक की पत्नी से आरोपी के संबंध
पुलिस आरोपी नरेन्द्र कुमार के करीब पांच-छ:साल से मृतक सुल्तानाराम की पत्नी से संबंध थे। पिछले कुछ समय से मृतक के द्वारा आरोपी नरेन्द्र कुमार के अपनी पत्नी के पास आने जाने पर एतराज किया जा रहा था। नरेन्द्र को यह बात नागवार गुजरी और उसने सुल्तानाराम की हत्या करने का प्लान बना लिया।
हत्या कर सड़क दुर्घटना का रूप दिया
पुलिस ने बताया कि रावला मंडी में चाय की दुकान करने वाला सुल्तानाराम 23 नवम्बर को शाम को अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था कि अज्ञात वाहन की टक्कर मारकर चोटें पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया गया। जिसकी पड़ताल पर सामने आया कि सुल्तानाराम की हत्या कर इसे सड़क दुर्घटना का रूप दिया गया।