घर के बाहर खेल रहे बच्चे को उठा ले गये दो युवक,पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
राजस्थानी चिराग। श्रीगंगानगर में बुधवार को अपहरण के शिकार हुए आर्किटेक्ट के 5 साल के बेटे रुद्र को श्रीगंगानगर पुलिस ने मात्र 8:30 घंटे में सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया और दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी साधुवाली से हुई, जो रुद्र के घर से लगभग 12 किलोमीटर दूर है।
पुलिस के मुताबिक, पहली नजर में अपहरण के पीछे फिरौती की वजह हो सकती है, लेकिन इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एसपी गौरव यादव ने कहा कि अभी पूछताछ चल रही है, और जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी घटना की शुरुआत बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे की थी, जब रुद्र अपने दादा के साथ घर के बाहर खेल रहा था। तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और रुद्र को उठाकर ले गए। दादा के घर वापस लौटने पर बच्चे का कहीं पता नहीं चला, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
अपहरण के लगभग एक से डेढ़ घंटे बाद, रुद्र के दादा को एक वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ, जिसमें रुद्र खेत में मिट्टी में खेलता हुआ दिखाई दे रहा था। इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और आरोपीयों तक पहुंचने में सफल रही एसपी गौरव यादव ने बताया कि बच्चों को ले जाने वाले दो युवक शायद परिचित हो सकते हैं, क्योंकि जिस तरह से उन्होंने बच्चे को उठाया, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि वे बच्चे से परिचित थे।
रुद्र के दादा भारत भूषण समरसोत ने कहा कि किसी ने फिरौती के लिए कॉल नहीं किया था और उनका किसी से कोई बैर नहीं था। रुद्र के पिता करण समरसोत, जो एक आर्किटेक्ट हैं, ने भी इस घटना पर हैरानी जताई।