बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में नववर्ष मनाकर लौट रहे एक परिवार की टवेरा गाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में ड्राइवर रामेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में सवार 8 महिला यात्री, जो खाटू और सालासर दर्शन करके लौट रही थीं, गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार महिलाओं को गंभीर स्थिति में पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य का नोखा अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के शिकार सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
राजस्थान के नामी कोचिंग सेंटर में बड़े ट्रांजेक्शन खंगाल रही इनकम टैक्स की टीमें, पूछताछ भी की
राजस्थान के नामी कोचिंग सेंटर में बड़े ट्रांजेक्शन खंगाल रही इनकम टैक्स की टीमें, पूछताछ भी की जयपुर। राजस्थान के जयपुर में आयकर विभाग की नामी कोचिंग संस्थान पर शुक्रवार…