क्या राजस्थान में एक साथ नहीं होंगे निकाय चुनाव?
5 नगर निगम सहित 49 पालिका इलेक्शन की तैयारियां शुरू, खत्म हुआ कार्यकाल
राजस्थानी चिराग। राज्य निर्वाचन आयोग ने 49 नगरीय निकायों में खत्म हुए कार्यकाल को देखते हुए चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) को वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने प्रदेश में स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ कराने की बजट में घोषणा की थी। दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 7 दिन के अंदर कर्मचारियों (प्रगणकों) की सूची तैयार करके भिजवाएं।
10 फीसदी अतिरिक्त कर्मचारियों की मांगी सूची
इस आदेश में आयोग ने 10 फीसदी अतिरिक्त कर्मचारियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि उन्हें रिजर्व में रखा जा सके और जरूरत पड़ने पर इस कार्य में लगाया जा सके। इसे निर्वाचन आयोग से नए सॉफ्टवेयर के जरिए तैयार करवाई जाएगी। आयोग ने कहा कि वर्तमान में जो स्थिति है उसके अनुसार ही मतदाता सूची तैयार की जाएगी।
हालांकि सरकार अभी नए वार्डों का डिमार्केशन, पुराने वार्डो का पुर्नगठन, निकायों का पुर्नगठन का काम करना है। दरअसल, राजस्थान में 230 से ज्यादा नगरीय निकाय हैं। सरकार ने बजट में इन सभी 230 में एक साथ चुनाव कराने के लिए कहा था। वहीं, सभी निकायों का कार्यकाल अलग-अलग समय पर पूरा हो रहा है।