
पति से तलाक के बिना महिला ने रचाई दूसरी शादी साथ में ले गई स्कूटी,गहने और नगदी
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। पहली शादी का तलाक लिए बिना दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नयाशहर पुलिस थाने में विश्वकर्मा गेट निवासी देवकिशन पुत्र लक्ष्मण भाटी ने अपनी पत्नी और भवानी शंकर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
घटना 19 जनवरी 2025 की बताई जा रही है। प्रार्थी ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2014 में हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी ने बिना तलाक लिए ही दूसरे व्यक्ति से विवाह कर लिया।
प्रार्थी ने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी घर से जाते समय एक स्कूटी, सोने-चांदी के गहने और नकदी रुपये भी अपने साथ ले गई। पुलिस ने मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


