
दो भाईयों से मारपीट कर दुकान में तोडफ़ोड़ की, नकदी ले जाने का आरोप
बीकानेर। गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में दो भाईयों से मारपीट कर दुकान में तोडफ़ोड़ करना तथा चार हजार रुपए नकद निकाल ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मालियों का मौहल्ला भीनासर निवासी मुकेश सोलंकी पुत्र केवलचंद सोलंकी ने नैनाराम जाट, मगाराम जाट व आसुराम जाट निवासी बीकानेर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 27 नवंबर की है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने मेरे व मेरे भाई के साथ मारपी की। दुकान में रखे सामान में तोडफ़ोड़ की तथा चार हजार रुपए निकाल कर ले गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Recent Posts
- दीपक जलाते समय साड़ी में लगी आग,महिला की मौत
- शुक्रवार सुबह इन इलाकों में रहेगा ढाई घंटे का पावर कट
- बीकानेर में यहाँ मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, पुलिस पहुंची मोके पर, देखे वीडियो


