
बड़ी खबर: ट्रेन की चपेट में आया युवक, धड़ हुए पैर से अलग
बीकानेर। शीतल नगर और परसनेऊ के बीच बीकानेर रेवाड़ी पैसेंजर्स ट्रेन से कटकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। गांव कितासर निवासी युवक बोलेरो गाड़ी के साथ रेल पटरियों तक पहुंचा और गाड़ी से उतर गया। अचानक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसका धड़ पैरों से अलग हो गए। इसी ट्रेन में कोलायत में कार्यरत रेलवे कार्मिक लालचंद धतरवाल अपनी ड्यूटी के बाद गांव लौट रहें थे। लालचंद ने तत्परता दिखाते हुए युवक को तुरंत एक कंबल में लेकर ट्रेन से ही परसनेऊ स्टेशन पर पहुंचाया। लालचंद ने एंबुलेंस के लिए फोन भी कर दिया। मौके पर से ही युवक के फोन से ही उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई। लालचंद ने बताया कि युवक दोनों पैर कटने से परसनेऊ से 108 एंबुलेंस में राजलदेसर अस्पताल ले जाया गया। राजलदेसर से पत्रकार मदन दाधिच ने बताया कि यहां से चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार देकर बीकानेर रेफर कर दिया। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना से कुछ देर पहले युवक गांव में ही था। ग्रामीण हतप्रभ है वहीं युवक को गंभीर अवस्था में पीबीएम में भर्ती करवा दिया गया है।


