
ईंट भट्टे पर ट्रैक्टर के नीचे दबने से 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत
राजस्थानी चिराग। हनुमानगढ़ के रावतसर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गौतम ईंट उद्योग में काम के दौरान ट्रैक्टर पलटने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी मनोज कटहरिया के रूप में हुई है।
यह हादसा तब हुआ जब ट्रैक्टर ईंट भट्टे पर काम कर रहा था और अचानक पलट गया, जिससे बच्चा नीचे दब गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे, लेकिन बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।