
बीकानेर: करंट लगने से 20 वर्षीय युवक की मौत
बीकानेर। करंट लगने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीकोलायत पुलिस थाना क्षेत्र के झझू में 1 मार्च की है। इस सम्बंध में मृतक के चाचा मगनाराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका 20 वर्षीय भतीजा राजूराम खेत में कृषि का कार्य कर रहा था। इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है


