
बज्जू में आक्रोश,थाने पर प्रदर्शन के दौरान फेंके पत्थर और साइन बोर्ड तोडफ़ोड़ का प्रयास,देखें वीडियो
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। हिरण शिकार का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जिसको लेकर बीकानेर पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर है और आला अधिकारी पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। मामला बज्जू से जुड़ा है। जहां पर पंजाब से आए शिकारियों ने हिरण को कल गोली मार दी थी। जिसके बाद से बज्जू में आक्रोश है। आज सुबह से ही ग्रामीणों ने थाने को घेर रखा है साथ ही इस घटना के विरोध में बज्जू का बाजार भी बंद है।


