पिता को थप्पड़ मारने का बदला लेने पूर्व-सरपंच पर हमला, बीजेपी नेता आचार्य गिरफ्तार
पिता को थप्पड़ मारा तो बेटों ने उनके अपमान का बदला लेने के लिए पूर्व सरपंच पर तलवार और सरिए से हमला किया। आरोपियों ने फायरिंग भी की। पूर्व सरपंच और कांग्रेस नेता पर हमले के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता, दोनों बेटों और उनके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भीलवाड़ा के सदर थाना इलाके के हलेड़ गांव का है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि करीब 3 महीने पहले पूर्व सरपंच ने उनके पिता को थप्पड़ मारा था। उसी का बदला लेने के लिए उन्होंने यह हमला किया था। भीलवाड़ा के मेन मार्केट में शनिवार शाम करीब 7 बजे 2 बदमाशों ने पूर्व सरपंच और कांग्रेस नेता हरफूल जाट पर फायरिंग की थी। बदमाशों ने तलवार और सरिए से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायल हरफूल को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना पर सीओ सिटी मनीष बड़गुर्जर और कोतवाल गजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से तलवार और लाठी भी मिली थी। वारदात के बाद एसपी धर्मेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई। एसपी ने मामले की जांच के लिए टीमों का गठन किया। इन टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और पुरानी रंजिश से जुड़े मामलों को जोड़ते हुए भाजपा नेता व सरपंच पति बादूलाल आचार्य, दोनों बेटों गोपाल आचार्य, अक्षय आचार्य और उनके साथी मनीष को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने रात करीब 2 बजे उनको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से बचने के लिए गोपाल, अक्षय और मनीष ने भागने का प्रयास भी किया। इस दौरान तीनों के पैर फ्रैक्चर हो गए। तीनों को घायल हालत में रविवार को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गए, जहां उनके पैरों पर प्लास्टर करवाया गया।





