
बीकानेर: कैंपर गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जैसलसर निवासी राजूसिंह (45) पुत्र उदयसिंह 11 मार्च मंगलवार रात्रि को बाइक पर गांव जा रहा था। राजमार्ग पर श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के सामने एक कैंपर गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल राजूसिंह को उपजिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन बच्चों का पिता था।


