
घर में अचानक लगी आग, घरेलू सामान सहित एक लाख की नकदी और जेवरात जलकर राख
बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला स्थित सियासर चौगान क्षेत्र में देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से किसान कुंदनलाल भार्गव के घर के दो कमरे पूरी तरह से जलकर राख हो गए। इस हादसे में घरेलू सामान, सोने-चांदी के जेवरात और 1 लाख रुपये की नकदी जल गई, जो किसान ने नरमा बेचकर जमा की थी।
घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी यूसुफ पडि़हार मौके पर पहुंचे और खाजूवाला पुलिस और प्रशासन को सूचित किया। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि नुकसान का सर्वे करवाकर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए।
Recent Posts
