
नाबालिग बालिका ने नहर में लगाई छलांग, युवक पर लगाए गंभीर आरोप
बीकानेर। छतरगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका द्वारा नहर में छलांग लगाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कल ही नाबालिग के पिता ने एक युवक पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। रविवार से लापता बालिका के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, जिसके बाद नहर के पास से उसके कपड़े, चप्पल, दुपट्टा और हाथ का कड़ा मिला।
बालिका के पिता ने शिकायत में आरोप लगाया कि एक युवक उनकी बेटी से फोन पर बात करता था और उसी के कारण यह घटना हुई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने बालिका की तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम को नहर में तलाशी अभियान पर लगाया है। वहीं, पुलिस आरोपी युवक की भी तलाश कर रही है। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और पुलिस जांच जारी है।
Recent Posts
- घर में अचानक लगी आग, घरेलू सामान सहित एक लाख की नकदी और जेवरात जलकर राख
- शहर में कल इस इलाकों में गुल रहेगी बिजली
- बीकानेर: इस सरपंच के साथ मारपीट कर छीन ली चेन
